जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व कृषि निदेशालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसके नेगी ने ईवीएम मशीनों को वोटिंग के अगले दिन स्ट्रांग रूमों में जमा कराने की व्यवस्था बनाने की मांग की है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में एसके नेगी ने कहा कि पिछले दिनों पौड़ी गढ़वाल के खोलाचोरी के समीप एक सैंटरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें एक पीठासीन अधिकारी एवं तीन चुनाव कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें उनके ममेरे भाई प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज बुधौली रणवीर सिंह नेगी का आकस्मिक निधन हो गया। घायलों में एक कार्मिक एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती है, जबकि दो कार्मिक स्वामी राम हॉस्पिटल जौलीग्रांट में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन से कर्मचारी रात-दिन चुनाव ड्यूटी में लगे हुए थे। जिससे वह काफी थक चुके थे। उन्होंने संभावना जताई कि इसी थकान और रातभर जागने की वजह से उक्त कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हुए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की व्यवस्था के अनुसार ईवीएम मशीनों को वोटिंग के दिन ही स्ट्रांग रूमों तक पहुंचाना होता है। इसके लिए कर्मचारी रातभर सफर करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को वोटिंग संपन्न होने के बाद अगले दिन स्ट्रांग रूमों में पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे कर्मचारियों को रात का सफर न करना पड़े और उन्हें थोड़ा आराम का मौका मिल सके। उन्होंने अन्य संगठनों से भी इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र भेजने का आह्वान किया है।