जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को मतदान दिवस पर लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल पोलिंग बूथ पहुंचे, जहां स्कूली छात्राओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इसी तरह मतदान दिवस पर आ रहे दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करनी चाहिए। इसके अलावा अन्य पोलिंग बूथों पर भी छात्राएं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सेवा में जुटी रहीं। इस दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी मतदान का उत्साह साफ देखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर जाकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। उधर, राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल में 90 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता कबूतरी देवी, जखेटी में 82 वर्षीय शांति देवी द्वारा मतदान किया गया। इसके अलावा जनपद के विभिन्न बूथों पर भी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अपना मत का प्रयोग किया गया।