जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने कांडाखाल के अंग्रेजी शराब की दुकान से अवैध शराब गाड़ियों में भरकर क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर बेचने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
डीएम को भेजे ज्ञापन में कमेटी के सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि उक्त दुकान से अवैध शराब यमकेश्वर क्षेत्र के गांवों में घर-घर में बिक्री की जा रही है। जिससे गांव के युवा नशे के आदी हो रहे हैं, साथ ही लड़ाई-झगड़े आदि के मामले भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने उक्त मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।