-बीते जनवरी माह में दर्ज हुआ था दो के खिलाफ मुकदमा, एक की हो चुकी है मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वर्ग पहुंच चुके लोगों की पेंशन खाना लेखाकार को भारी पड़ गया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दूसरे आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। दोनों के खिलाफ बीते जनवरी माह में कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2022 को उपकोषाधिकारी उपकोषागार श्रीनगर नन्दन सिह खत्री ने श्रीनगर कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि लेखाकार सुभाष चन्द्र व सहायक लेखाकार स्व. हरि दर्शन सिह बिष्ट ने उपकोषागार श्रीनगर में करीब 75 पैशनरों के खातों से 38,61,417 रुपये का गबन कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जिसमें पता चला कि आरोपी लेखाकार सुभाष चन्द्र ने मृत लोगों के पेंशन के 17,34,424 रुपये धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर किए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल व प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी सुभाष चन्द्र को शुक्रवार को काला रोड बैरियर श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने उपकोषागार श्रीनगर में जनवरी 2016 से नवम्बर 2020 के दौरान उच्चाधिकारियों से तथ्य छिपाकर कपट पूर्ण तरीके से शासकीय धन को अपने व अन्य व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर किया। मामले में दूसरे आरोपी की मृत्यु हो चुकी है।