जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार की ओर से लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पीजी कॉलेज कोटद्वार के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया। साथ ही तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान अभाविप के जिला संयोजक तरुण ईस्टवाल ने कहा कि लावण्या को लगातार धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या करना स्वीकार किया। इसके बाद से लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में लावण्या को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी के तहत 14 फरवरी को एबीवीपी के कार्यकत्र्ता शांतिपूर्ण तरीके से तमिलनाडु सरकार का विरोध कर रहे थे, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने उन पर पहले तो लाठीचार्ज किया और फिर उन्हें 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर ले लिया। जो कि निंदनीय है और आम जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है। इस मौके पर आकाश रावत, आशीष केस्टवाल, अभिषेक, मयंक, क्षितिज, अतिन, मयंक शाह, दिव्यांका, पलक, स्वाति, प्रिया आदि मौजूद रहे।