जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : साइबर ठगी की शिकार एक युवती के बैंक खाते में साइबर सेल की टीम ने 26 हजार रुपये वापस लौटाए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी निवासी कोटद्वार ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक खाते से 26 हजार रुपये उड़ा दिए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने साइबर ठग के खाते को फ्रीज करते हुए युवती से ठगी रकम को वापस उसके खाते में ट्रांसफर करवा दिया।