जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार बढ़ते साइबर ठगी के मामलों के बीच साइबर ठगी की शिकार एक महिला को राहत मिली है। पुलिस ने पीड़ित महिला के खाते में साइबर ठगों की ओर से निकाली गई 25 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कोटद्वार निवासी स्वीकृति रानी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 25 हजार रुपये उड़ा दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। गुरुवार को कोटद्वार की साइबर सेल ने पीड़ित महिला के खाते में उक्त रकम वापस करा दी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड का पासवर्ड, ओटीपी ना बताएं। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान दफ कोड स्कैन ना करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, मोबाइल नंबर 8791844177, 8445154040 पर सूचना दें।