जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आ रही है तो पुलिस प्रशासन की सख्ती भी बढ़ने लगी है। बुधवार रात को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को 180 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली व प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस ने बुधवार रात को बालासौड़ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमता हुआ दिखाई दिया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 120 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बैनीराम निवासी प्रजापति नगर गाड़ीघाट बताया। उधर, दूसरी ओर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तिरपालीसैण चंगीन बैंड के पास कार से अवैध शराब ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 60 पव्वे अवैध शराब के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खेम सिंह निवासी ग्राम रिस्टी थाना पैठाणी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।