हरिद्वार, 23 मई। भूपतवाला स्थित बाबा हरिहर धाम आश्रम में संत समागम का आयोजन किया गया। महंत अर्जुन दास महाराज के सानिध्य में आयोजित संत समागम के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत रघुमुनि ने कहा कि संत महापुरूष समाज को धार्मिक क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए समाज को प्रगति की और अग्रसर कर रहे हैं। सनातन संस्कृति से ही देश दुनिया में भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि संत की वाणी व विचार ग्रहण करने चाहिए। समाज में कुरीतियों को समाप्त करना है तो संतों के सानिध्य में जप तप कर राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करें। महंत अर्जुन दास महाराज ने कहा कि गौसेवा के प्रकल्प एवं मानव कल्याण में संत समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। धार्मिक गतिविधियां ही समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर करती हैं। महंत अर्जुन दास महाराज ने कहा कि संत समाज सदैव ही समाज का मार्गदर्शन कर समाज को गति प्रदान करता है। महंत कमलदास महाराज ने कहा कि संत समागम के माध्यम से संतों के विचारों से समाज में बदलाव आता है। धार्मिक प्रवृत्ति की मनुष्य को ईश्वर के निकट लाती है। भक्ति का मार्ग सदैव ही जीवन में बदलाव लाता है। सभी को संतों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्र कल्याण में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर महंत दामोदर दास, महंत कमलदास, महंत रामशरण दास, महंत जगदीश दास, महंत पुरूषोत्त्म दास आदि सहित सभी तेरह अखाड़ों के संत महंत उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share