हरिद्वार, 12 जून। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्रीकृष्ण जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का 86वां जन्मोत्सव श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट द्वारा अयोध्या धाम स्थित वासदुवे घाट पर संत समाज एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 20 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार को महंत नृत्य गोपाल दास के अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला ने निंरजनी अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सौंपा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर शांतनु शुक्ला का स्वागत किया और कहा कि राममंदिर आंदोलन में महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अहम और अग्रणी भूमिका रही है। महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के नेतृत्व में संत समाज और राम भक्तों ने राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कई आंदोलन किए। संत समाज और राम भक्तों के संघर्ष के फलस्वरूप अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि भव्य श्रीराम मंदिर हिंदू संस्कृति के प्रमुख केंद्र के रूप में पूरी दुनिया को अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित कर रहा है। शांतनु शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम में पूरे देश के संत महापुरूष, धर्माचार्य और सनातन प्रेमी तथा विशिष्ट जन उपस्थित रहेंगे। इस दौरान संत समागम तथा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर महंत राजगिरी, अमित वालिया आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share