हरिद्वार, 12 अप्रैल। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवी भगवती समस्त जगत का उद्धार करती है। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्सव के चौथे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवी भगवती अत्यन्त करूणामयी हैं। नवरात्र आराधना से प्रसन्न होकर देवी भगवती अपने सभी भक्तों का कल्याण करती है। नवरात्रों में सभी को नौ दिनों तक पूर्ण विधि विधान से देवी दुर्गा की आराधना और पूजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में साक्षात विराजमान देवी भगवती के दर्शन और पूजन करने से सभी संकट दूर होते हैं। नवरात्रों में प्रतिदिन मां दक्षिण काली के दर्शन पूजन करने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सभी मनोरथ पूरे होते हैं और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महारज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि नवरात्रों के अवसर पर विभिन्न प्र्रकार के पुष्पों से प्रतिदिन मां भवगती का दिव्य श्रंग्रार किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।