हरिद्वार, 6 जनवरी। हरिद्वार आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव को फूलमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव निश्चित रूप से सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दे रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता के हितों के लिए उनके द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के मंदिर निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हुए भगवान राम के मंदिर का निर्माण भव्य दिव्य रूप से कराकर सनातन प्रेमियों को उपहार प्रदान कर रहे हैं। जिसके लिए देश की जनता उनका कोटि कोटि आभार जता रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहा कि संतों के जप तप व प्रताप से ही राष्ट्र की एकता अखण्डता मजबूत होती है। संतों के सानिध्य में भक्तों का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि संत समाज सदैव देश की जनता का मार्गदर्शन करने में अपनी सहभागिता निभा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में देश दुनिया के भक्त मां गंगा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। सनातन संस्कृति को विदेशों तक ख्याति दिलाने में संतों की अहम भूमिका है। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि डा.मोहन यादव युवा व ऊर्जावान कुशल प्रशासक के रूप में मध्य प्रद्रेश का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उन पर जो भरोसा जताया है। उस पर खरा उतरते हुए वे जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे। हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस दौरान संतों का आशीर्वाद लिया और कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण की खुशी का नजारा देशवासियों में साफतौर पर देखा जा सकता है। भगवान राम के भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share