हरिद्वार-आज तक हम सब मंदिरों में जाकर भगवान का दर्शन करते थे लेकिन अब देश के ही एक युवा आई आई टी एन प्रशांत ने नया स्टार्टअप करके मंदिरों को डिजिटल प्लेटफार्म में लाने का संकल्प किया है , धर्मनगरी हरिद्वार में आज अंतराष्ट्रीय डिजिटल मंदिर कांकलेव करके उन्होंने बताया कि उन्होंने श्री मंदिर नाम का ऐप बनाया है जिसके अभी तक कई करोड़ यूजर हो चुके है और उन्होंने देश के सारे मंदिरों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने संकल्प किया है, इस ऐप के जरिए लोग किसी भी मंदिर के इतिहास महत्व और उनकी कथाओं को जान सकेंगे। इस मौके पर देश के तमाम जाने माने संतो सहित कई मंत्री नेता भी शामिल हुए ।
बाइट – प्रशांत सी ई ओ