हरिद्वार
आजकल युवा सोशल मीडिया पर फ़ॉलोवर, व्यू और लाइक के चक्कर में दोपहिया वाहन से स्टंट कर अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं, हरिद्वार पुलिस इस प्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट्स की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है
सोशल मीडिया पर पुलिस को सूचना मिलने पर दिनांक 02.01.2025 को चौकी प्रभारी खड़खड़ी कोतवाली नगर पुलिस ने एक युवक पर सार्वजनिक सड़कों पर मोटरसाइकिल से स्टंट करने के मामले में कार्रवाई की।
इस प्रकार के वीडियो डालने का उद्देश्य Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना था, पुलिस ने खड़खड़ी चौकी के माध्यम से आरोपी युवक की पहचान तुषार पुत्र टीकम निवासी नई बस्ती, भीमगोड़ा, हरिद्वार के रूप में की। युवक को चौकी में लाया गया और स्टंट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर लिया गया। साथ ही, आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट करवा दिया गया।
पुलिस ने युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति से बचने की चेतावनी दी।
इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य आजकल के युवाओं को जागरूक करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।