हरिद्वार-माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानतीय वारण्ट वाद संख्या 957/2021 धारा 380,457,411 भादवि में अभि0 गौरव उर्फ काले पुत्र सोनू निवासी टंकी न0 04 निकट भल्ला कालेज मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार का तामील हेतु कोतवाली नगर हरिद्वार को प्राप्त हुआ। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपलान मेंपुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में वारण्टी गौरव उर्फ काले पुत्र सोनू निवासी टंकी न0 04 निकट भल्ला कालेज मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार को दिनांक 04.06.22 को प्रभारी निरीक्षकके निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से वारण्टी अभियुक्त को तलाश कर गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभि0 द्वारा चोरी नकबजनी जैसे अपराध कारित किये गये।  अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
 वारण्टी अभियुक्त –
गौरव उर्फ काले पुत्र सोनू निवासी टंकी न0 04 निकट भल्ला कालेज मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार
पुलिस टीम –
1. उ0नि0 सन्तोष सेमवाल को0नगर हरिद्वार
2. एचसीपी कान्ता प्रसाद को0नगर हरिद्वार
3.  का0 314 सतीश नौटियाल को0नगर हरिद्वार ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share