हरिद्वार–
उत्तराखंड राज्य को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि बनाए जाने के संकल्प लिए जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार डा. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा सभी थानों को अवैध नशा की आवाजाही/बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है । आदेश के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर ASP ज्वालापुर * के कुशल पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में मादक पदार्थ वह शराब तस्करी की चेकिंग अभियान चलाया गया इस क्रम में दिनांक 25/ 10/22 को मुख्य हाईवे लालढांग तिराहा के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल प्लेटिना से 145 ग्राम चरस परिवहन करते गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त के विरुद्ध पहले भी शराब तस्करी में मुकदमे पंजीकृत है अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
अनुज कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी ग्राम सिकरोड़ा नवादा थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
बरामद माल
(1)145 ग्राम अवैध चरस
(2) मोटरसाइकिल प्लैटिना बजाज
अप 20 BZ 2897
पुलिस टीम
*1- SI राखी रावत
2. SI शशि भूषण जोशी
3. का.अजय बिष्ट
4.का. धर्मेंद्र