हरिद्वार-जनपद हरिद्वार के कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरियों की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशसानुसार, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीमों द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी जारी रखते हुए माल मुल्जिमान की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये व सैकडो सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक की गयी व विभिन्न टीमें बनाकर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाये गये। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप दिनांक 23.09.2022 को दौराने चैकिंग मुखविर की सूचना पर चैकी प्रभारी रोड़ीबेलवाला अंशुल अग्रवाल द्वारा 2 व्यक्तियों को चोरी की बाईक के साथ पकडा गया तथा पूछताछ की गयी तो मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम शिवम पुत्र गंभीर निवासी दुर्गागढ़ पथरी और दूसरे ने अपना नाम मोहित पुत्र हीरालाल निवासी शिवगढ़ पथरी हरिद्वार बताया जिनसे कब्जे से एक स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल सिल्वर रंग बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह बाइक हमने लगभग 1 माह पूर्व कृष्ण कुंज हरिद्वार के पास से चोरी की थी जिसको हम बेचने की फिराक में थे इसका रंग काला था इसलिए हमने इस मो0सा0 का सामान बदलकर रंग काली से सिल्वर कर दिया, बरामदा बाइक के सम्बंध में कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-451/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। उक्त अभियुक्तगण से प्रभारी निरीक्षक महोदय तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक महोदय द्वारा विस्तृत एवं सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जनपद हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल से कई मोटर साईकिलो को पिछले दो तीन माह में चोरी किया गया है तथा बताया कि उन्होने चोरी की मो0सा0 चमकादड टापू एवं गुज्जरबस्ती हरियाणा टापू की झाडियों में छिपा रखा है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर चमगादड़ टापू तथा गुज्जरबस्ती की झाड़ियों से कुल 10 अदद मोटर साईकिले बरामद हुई जिनमें 04 मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में तथा 1 बाइक के समबन्ध मै थाना लक्ष्मण झूला मे अभियोग पंजीकृत है,अन्य बरामद 05 मोटरसाइकिलो के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।
नाम पता अभियुक्त गण –
1-शिवम पुत्र गंभीर निवासी दुर्गागढ़ थाना पथरी हरिद्वार।
2. मोहित पुत्र हीरालाल निवासी शिवगढ़ थाना पथरी हरिद्वार ।
बरामद मो0सा0 का विवरण-
1-मो0सा0 सं0 न्ज्ञ08।न्1058 स्प्लेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 451/22 धारा 379/411/420 भादवि थाना कोतवाली नगर हरिद्वार।
2-मो0सा0 सं0 न्च्20ठफ1863 स्प्लेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 509/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
3-मो0सा0 सं0 न्ज्ञ08 5031 स्प्लेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 513/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
4-मो0सा0 सं0 न्ज्ञ17 4197 स्पलेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 514/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
5-मो0सा0 सं0 ब्भ्01।श्र7072स्प्लेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 515/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
6-मो0सा0 सं0 न्ज्ञ07।ब् 9657 पैशन प्रो सम्बन्धित मु0अ0सं0 21/22 धारा 379/411 भादवि थाना लक्ष्मण झुला जिला पौडी गडवाल
7-मो0सा0 सं0 न्ज्ञ096098 ग्लैमर अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली कोतवाली नगर हरिद्वार।
8-मो0सा0बिना नम्बर प्लेट स्प्लेण्डर प्लस अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली कोतवाली नगर हरिद्वार।
9-मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट स्प्लेण्डर प्लस अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली कोतवाली नगर हरिद्वार।
10-मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट स्प्लेण्डर प्लस अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली कोतवाली नगर हरिद्वार।
11-मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट स्प्लेण्डर प्लस अन्तर्गत धारा 41/102/411 थाना कोतवाली कोतवाली नगर हरिद्वार।
अभियुक्त शिवम् व् मोहित का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 451/22 धारा 379/411/420 भादवि सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर हरिद्वार।
2-मु0अ0सं0 509/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
3-मु0अ0सं0 513/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
4-मु0अ0सं0 514/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
5-मु0अ0सं0 515/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
6-मु0अ0सं0 21/22 धारा 379/411 भादवि थाना लक्ष्मण झुला पौडीगडवाल ।
पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री राकेंद्र सिंह कठैत कोतवाली नगर हरिद्वार
2-व0उ0नि0 श्री अनिल चैहान कोतवाली नगर हरिद्वार
3-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल चैकी प्रभारी रोड़ीबेलवाला कोतवाली नगर
4-कान्स 789 मुकेश चैहान कोतवाली नगर हरिद्वार
5-कान्स 314 सतीश नौटियाल कोतवाली नगर हरिद्वार
6-कान्स 1093 अनिल कंडारी कोतवाली नगर हरिद्वार
7-कान्स 1021 मंजीत राणा कोतवाली नगर हरिद्वार
8-कान्स0 979 दीपक डबराल कोतवाली नगर हरिद्वार
9-कान्स 1068 सुरेन्द्र तोमर कोतवाली नगर हरिद्वार
10-कान्स 166 रविन्द्र धस्माना कोतवाली नगर हरिद्वार ।