बुग्गावाला हरिद्वार
दिनांक- 21.05.2024
एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है,
उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसमें दिनांक 21.05.24 को पुलिस टीम द्वारा वाछिंत अभियुक्त (1) परवेज पुत्र सत्तार उर्फ मोहलड निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष, (2) इमरान पुत्र सत्तार उर्फ मोहलड निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 44/2024 धारा 3/5/11 गोवंस संरक्षण अधि0 में अभियुक्तो को बस स्टैण्ड बुधवाशहीद से उसके जुर्म से अवगत कराते हुये गिरप्तार करते हुए आवश्यक विधि कार्यवाही की गई l
*नाम पता अभियुक्त –*
(1) परवेज पुत्र सत्तार उर्फ मोहलड निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष,
(2) इमरान पुत्र सत्तार उर्फ मोहलड निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
*पुलिस टीम –*
उ0नि0 ममता रानी थाना बुग्गावाला ।
कानि0 725 विक्रम थाना बुग्गावावाला
कानि0 302 गजेन्द्र थाना बुग्गावाला ।