ज्वालापुर हरिद्वार
आदतन/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा 2/3 गुण्डा अधिनिमय के तहत भेजी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त सत्येंद्र को 02 माह के लिए जिलाबदर करने का आदेश जारी किया।
उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 28/12/2023 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने समाजिक सौहार्द खराब कर रहे आदतन अभियुक्त सत्येंद्र पुत्र गजेंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर को जनपद हरिद्वार के बॉर्डर से बाहर का रास्ता दिखाते हुए विदा किया और हिदायत दी कि नियत समय तक जनपद में किसी भी दशा में प्रवेश न करे।
*अभियुक्त का विवरण-*
सत्येंद्र पुत्र गजेंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार