, लक्सर हरिद्वार
दिनांक 25/11/23 को नैतराम पुत्र किसन सिह निवासी गांव खेडीकला लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर आकर खुद के मकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पानी की मोटर व टूल्लू पम्प चोरी करने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी जिसके आधार पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को मुण्डाखेडा कलां से चोरी हुई पानी की मोटर के साथ धर दबोचा। जिसकी तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 01नाजायाज चाकू से धर दबोचा।
अभियुक्त के कब्जे से नाजायज चाकू बरामद होने पर थाना हाजा पर अभि0 के विरुद्ध अभियोग के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता अभियुक्त*
1- राहुल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम खेडी कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार।
*बरामदगी*
1-चोरी हुई पानी की मोटर
2-नाजायज चाकू
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 दीपक चौधरी
2-उ0नि0 कर्मवीरसिह
3- का0 1052 मन्दीप
4- का0 406 प्रकाश