लक्सर. हरीद्वार
कोतवाली लक्सर की चौकी भिक्कमपुर पुलिस को दिनांक-01.05.2023 को एक बालक लावारिस हालत में घुमता हुआ मिला । जिसको चौकी पर लाकर पूछताछ करने पर बालक द्वारा अपना नाम वरुण कुमार पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम छातनी थाना रतनपुरा जिला सुपौल बिहार बताया गया व 02 वर्ष पूर्व घर से नाराज होकर ट्रैन में बैठकर दिल्ली आना बताया गया व दिल्ली से घुमते -घुमते हरिद्वार आना बताया गया। बालक वरूण को उसके परिजनो से मिलाने हेतु काफी प्रयास कर जनपद सुपौल बिहार के कंट्रोल से सम्पर्क कर सम्बन्धित थाने के माध्यम से परिजनो से सम्पर्क किया गया व लापता बालक के परिजनो उसकी तलाश में दिल्ली में होना ज्ञात हुआ व गुमशुदा बालक वरूण को आज दिनांक 02.05.2023 को सकुशल उसके पिता बुद्धु की सुपुर्दगी में दिया गया। वरूण से मिलने बाद परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लौट लायी व परिजनो द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।