मंगलौर हरिद्वार
कोतवाली मंगलौर पर वादिया निवासी मंगलौर द्वारा खुद के पिता पर अरुण कुमार पुत्र कल्लू कश्यप निवासी मोहल्ला मानक चौक द्वारा जान से मारने की नीयत से गले पर चाकू से वार करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिससे संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक मंगलौर को निर्देशित किया गया।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई जिसके फलस्वरुप आरोपी अरूण को मय घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ पकडा गया।
आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रहे है।
*नाम पता आरोपी*
1-अरुण कश्यप पुत्र कन्नू कश्यप निवासी मोहल्ला मानक चौक कस्बा मंगलौर हरिद्वार l
*बरामद माल*
1-घटना में प्रयुक्त चाकू
*पुलिस टीम*
1-निरीक्षक बलबीर सिंह
2-कांस्टेबल उत्तम
3-कांस्टेबल मोहन
