हरिद्वार– थाना झबरेड़ा पर एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें मो0सा0सवार एक लड़के राजन की मृत्यु तथा दूसरे व्यक्ति रितु को गंभीर चोटें आई मृतक का पंचायत नामा आदि आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के पश्चात मृतक के पिता मलखान पुत्र कबूल सिंह निवासी सुभरी थाना नागल सहारनपुर द्वारा थाने पर दिनांक 06-11- 2022 को एक प्रार्थना पत्र अपने पुत्र राजन की नामजद अभियुक्त गण राहुल उपरोक्त व अन्य द्वारा मारपीट कर हत्या करना व भाई रितु को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के संबंध में दिया जिस आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 768 /22 धारा 302, 147 ,149 ,323 भादवि पंजीकृत किया गया ।
विवेचना में धारा 302 का होना नहीं पाया गया जिसे धारा 304 आईपीसी में तरमीम कर सुरागरसी पतारसी कर घटना का अनावरण कर अभियुक्त राहुल उर्फ राणा पुत्र मेनपाल निवासी झबरडी कला को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।