रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो की धरपकड हेतु ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है। विगत 02 दिवस में 03 वारण्टियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
रानीपुर पुलिस टीम द्वारा पुनः कल दिनांक 20.02.2025 की रात्रि को दबेशे देकर मा0 न्यायालय से प्राप्त 01 वारण्टी चांद सम्बन्धित वाद संख्या- 4661/24 धारा 138 NI Act* को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*विवरण वारण्टी-*
1- चांद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम छोटाकुआं मस्जिद पीठ बाजार सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1. अ0उ0नि0 नन्दकिशोर
2. कानि0 अजय