हरिद्वार
दिनांक 27.12.2025 को वादी मुकदमा विजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी-ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा थाना पथरी जिला हरिद्वार द्वारा अपनी मोटर साईकल चोरी होने के संबंध में थाना पथरी पर मु0अ0स0 676/25 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चुराई गई मोटर साईकिल रिकवर करने व आरोपी को तलाशने में जुटी पुलिस टीम ने संदिग्ध जिशान को उक्त चोरी हुयी मोटरसाइकिल के साथ घिस्सूपुरा रोड पीर मजार के पास से हिरासत में लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) BNS की वृद्धी की गई। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पकड़ा गया आरोपित-*
जिशान पुत्र जुल्फकार निवासी घिस्सूपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
*बरामदा माल का विवरण-*
एक अदद मोटरसाइकिल
*पुलिस टीम-*
01- उ0 नि0 विपिन कुमार
02- कानि0 दौलत राम
03- कानि0 आदेश चौहान
04- कानि0 सतेन्द्र शर्मा
