पथरी हरिद्वार
माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अलग अलग क्षेत्र से 04 वारंटियों को धर दबोचा गया।
*नाम पता वारंटी*
1- शेरखान पुत्र हमीद निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार
*वाद संख्या -344/22धारा- DV ACT*
2- अशोक कुमार पुत्र रामू पंडित निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*वाद संख्या -313/20 धारा- 138 NI ACT*
3- सोनू पुत्र मैनपाल निवासी बहादुरपुर थाना पथरी हरिद्वार
*वाद संख्या- 2156/23 धारा- 138 NI ACT*
4- राकेश कश्यप पुत्र अजमेर निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*वाद संख्या- 344/22 धारा DV ACT*
*पुलिस टीम*
1-उ.नि.नवीन चौहान
2-उ.नि.विपिन कुमार
3-कां 759 सुरेश रावत
4-कां 1157 आदेश चौहान
5-कां.92 तरसेम
6-कां.224 सुशील कुमार