मंगलौर/हरिद्वार –

आज दिनांक 12-12-2022 को कोतवाली मंगलोर के टिकोला कला में दो पक्षों के बीच झगड़े की डायल 112 से प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लड़ाई झगड़े व मारपीट पर उतारू दोनों पक्षों के न मानने पर शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे पर दोनों पक्षों से चार व्यक्तियों को अन्तर्गत 151C.R.P.C. पकडा गया।

पकड़े गए व्यक्तियों का विवरण-
1.प्रताप पुत्र हरपाल
2.प्रशांत कुमार पुत्र जगत सिंह
3.शुभम पुत्र ओमकार
4.कुलबीर पुत्र जगत
समस्त निवासी टिकोला कला मंगलोर

पुलिस टीम –
उ०नि० यशवीर सिंह नेगी
का० 827 यूनुस बेग
का० 774 सोभन

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share