- हरीद्वार
दिनांक 01/08/23 को फरमान अंसारी निवासी पुरानी तहसील निकट रामपुर चुंगी, गंगनहर द्वारा खुद की स्कूटी चोरी होने के संबंध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही डीएवी कॉलेज के पास से अभियुक्त योगेश को चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभि0-*
योगेश पुत्र श्री पिताम्बर सिंह निवासी म0न0-449 मौ0 मानक चौक मंगलौर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी का विवरणः-*
1- एक अदद स्कूटी
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 अनिल बिष्ट
2- कानि0 879 राकेश राणा