रुड़की हरिद्वार
दिनांक 24.12.2025 को गश्त के दौरान रुड़की पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अशोक नगर, ढण्डेरा क्षेत्र में विक्रम नामक व्यक्ति अपने घर में परिजनों के साथ गाली-गलौच कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। मौके पर पाया गया कि विक्रम अपने परिजनों के साथ हो-हल्ला करते हुए आमदा-फसाद की स्थिति उत्पन्न कर रहा था। पुलिस कर्मियों द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया, परंतु उसके द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया।
शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के दृष्टिगत उपरोक्त व्यक्ति को धारा 170 BNSS के अंतर्गत हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
विक्रम सिंह रावत पुत्र श्रावण सिंह रावत
निवासी अशोक नगर, ढण्डेरा, रुड़की
*पुलिस टीम*
1. कानि0 गोविन्द तोमर
2. होगा0 प्रमोद
3. हे0 कांस्टेबल संदीप
