रूडकी हरिद्वार
वादी मुमताज पुत्र स्व0 फतेह मोहम्मद निवासी ग्राम बिजौली कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली रुड़की पर आरोपी जोगिंदर पुत्र धर्म सिंह निवासी ढंडेरा आदि 07 नफर आरोपियों के विरुद्ध जमीन धोखाधड़ी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की के निर्देशन पर उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/12/2024 को 01 आरोपी जोगविंद्र पुत्र धर्म सिंह ढंडेरा कोठारी रुड़की जनपद हरिद्वार को आरोपी के मस्कन राज बिहार ढंडेरा से पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
1-जोगविन्दर पुत्र धर्म सिंह निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम का नाम*
1.उपनि0 चंद्र मोहन सिंह
2- कांस्टेबल रंगमोहन
3.कांस्टेबल अनिल चौहान