रानीपुर  हरिद्वार

न्यायालय की आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश पर वर्तमान में पूरे जनपद में अभियान प्रचलित है।

अभियान के दौरान कोतवाली रानीपुर में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिश देकर दिनांक 05/06.09.2024 को 05 वारण्टियों एवं आज दिनांक 07.09.2024 को 03 वारण्टियो को दबोचा। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

1-नरेश पुत्र हरदेव नि0 ग्राम पूरणपुर रानीपुर हरिद्वार अन्तर्गत धारा 147,323,504 भादवि,
2- बन्टी कुमार पुत्र रामकुमार नि0 लेवर कालोनी सेक्टर-02 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार अन्तर्गत धारा 380,411 भादवि
3- अर्जुन पुत्र छत्रपाल नि0 ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार अन्तर्गत धारा 60 आब0 अधि0
4- शिवम राजपूत पुत्र स्व0 ओम सिंह नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार अन्तर्गत धारा 504,506 भादवि
5- आबिद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार अन्तर्गत धारा 380,411 भादवि
6- मुस्तकीम पुत्र रफीक उर्फ भोला नि0 ग्राम राजपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार अन्तर्गत धारा 138 एन0आई0 एक्ट
7- गौतम पुत्र स्व0 नारायण नि0 संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार अन्तर्गत धारा 60 आब0 अधि0
8- महिला

*पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. व0उ0नि0 नितिन चौहान
3. उ0नि0 प्रियंका इजराल
4. उ0नि0 सुनील रमोला
5. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
6. का0 नरेन्द्र राणा
7. का0 अमित राणा
8. म0का0 मोनिका

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share