कलियर
*अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी*
*
कलियर नये पुल की ओर सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर थाना कलियर पुलिस ने दिनाँक 28.05.24 को तत्काल छापेमारी कर सट्टा खिला रहे 01 आरोपी को दबोचते हुए उसके कब्जे से सट्टा सामग्री व 1820 रुपये नगद बरामद किए। बरामदगी के आधार पर थाना कलियर में आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 211/24 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*आरोपित का विवरण-*
फराज पुत्र रियाज़ निवासी रोज़े वाली मस्जिद दीपा सराय के पास थाना नखासा जनपद संभल उत्तर प्रदेश
हाल निवासी किराएदार इस्तखार पुत्र युसूफ मुक़र्बपुर थाना पिरान कलियर
*बरामदगी का विवरण-*
नगद 1820/- रु0 व सट्टा, पर्चा, पेन, डायरी
*पुलिस टीम-*
1.हे0का0 भीम दत्त
2.हे0का0 जमशेद अली