ज्वालापुर. हरीद्वार
दिनांक 1-2.4.2023 को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग की हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत से दो अभियुक्तों 01रोहित सैनी पुत्र विनोद व 2 राहिल पुत्र अलीशेर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को अलग-अलग स्थान पर संदिग्ध अवस्था मे एक एक अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-रोहित सैनी पुत्र विनोद सैनी निवासी ग्राम मंण्डावर थाना भगवानपुर हरिद्वार
2-राहिल पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
02 चाकू अवैध
*पुलिस टीम*
1-का01360 नरेंद्र राणा
2-का01384 ताजवर
3-का0609 महिंद्र तोमर
4-हेड कांस्टेबल हिमेश