हरीद्वार
दिनांक-24.01.2023 क़ो अज्ञात चोरो द्वारा ट्रैक्टर से बैटरा चोरी किये जाने के जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक किये गये व सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक-26.01.2023 को
अभियुक्तगण 01. दीपांशु पुत्र भूषण, 02. अरूण कुमार पुत्र घूम सिंह,03. अक्षय पुत्र बिजेंद्र समस्त निवासीगण-ग्राम मौहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर जिला हरिद्वार को वादी मुकदमा के ट्रेक्टर से चोरी किये बैटरे के साथ कुआंखेडा से दौराने चैकिंग गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त*
01. दीपांशु पुत्र भूषण
02. अरूण कुमार पुत्र घूम सिंह
03. अक्षय पुत्र बिजेंद्र समस्त निवासीगण-ग्राम मौहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर जिला हरिद्वार
*बरामदा माल*
01. ट्रैक्टर का बैटरा LIVFAST कीमत (अनुमानित कीमत करीब15000)
*पुलिस टीम*
01.उ०नि० बबलू चौहान
02. कानि० अनिल
03. हो०गा० लोकेश