हरिद्वार
दिनांक-16.11.2023

 

जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त क्रम में झबरेडा पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मा० न्यायालय से वांछित चल रहे वारण्टी मोनू पुत्र रामपाल 02.कुलदीप पुत्र सतीश को दिनांक 16.11.2023 को उसके मस्कन से धर दबोचा।

*नाम पता अभियुक्त*
01. मोनू पुत्र रामपाल निवासी-ग्राम खेडा मुगल थाना देवबंद सहारनपुर उ०प्र०।
02. कुलदीप पुत्र सतीश निवासी-उपरोक्त

*2️⃣कोतवाली गंगनहर*

*शान्ति भंग के जुर्म में 02 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*

दिनांक 15.11.23 को रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे तो वहां पर आदित्य पुत्र सतीश कुमार व विश्वास उर्फ बिट्टू पुत्र विनोद आपस में लड़ाई झगड़ा कर आमदा फसाद हो रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परंतु नहीं माने और उत्तेजित होने लगे।
शांति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा ना देख अभियुक्त आदित्य व विश्वास उपरोक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।

*नाम पता अभि0*–
1- विश्वास उर्फ बिट्टू पुत्र विनोद निवासी कान्हापुर थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।
2-आदित्य पुत्र सतीश कुमार निवासी शेखपुरा गांधीनगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share