हरिद्वार
दिनांक-1.11.23

 

 

कोतवाली मंगलौर ,पर मंगलोर निवासी द्वारा स्वयं की पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में धारा 306 आईपीसी बनाम दो अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें महिला द्वारा अपना सुसाइड नोट में दो अभियुक्तों के नाम आत्महत्या करने को उकसाने के संबंध में आरोप लगाए गए थे मुकदमे में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके फल स्वरुप निम्न दो अभियुक्तों को लंढोरा क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुई नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गईl

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. वीरेंद्र उर्फ अभिलाष पुत्र सीताराम
2. मनीष पुत्र इंद्र निवासी गधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

*पुलिस टीम*

1. उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
2. कांस्टेबल 731 दिनेश शर्मा
3. कांस्टेबल 360 अरुण चमोली
4. कांस्टेबल 458 मनीष कुमार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share