रूडकी  हरिद्वार
जनपद हरिद्वार दिनांक 02.06.2024

 

आज दिनाँक 02.06.2024 को रूडकी पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त राहुल धीमान पुत्र ब्रहमपाल धीमान निवासी न्यु आदर्श नगर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार को अपनी पत्नी को आत्महत्या करने को उकसाने व पत्नी के द्वारा आत्महत्या करने पर अभियुक्त को आदर्श नगर से गिरफ्तार किया गया जो लगातार फरार चल रहा था l

अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 15.5.2024 को वादी सकटू सिंह पुत्र तिलकराम निवासी छिपयाना खुर्द उर्फ टिगरी थाना बिसरख, नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर के आधार कोतवाली रुड़की में प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया थाl

 

मु0अ0स0 327/24 धारा 306/498a भादवी व ¾ दहेज अधि0

नाम पता अभियुक्त

राहुल धीमान पुत्र ब्रहमपाल धीमान निवासी न्यु आदर्श नगर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष

पुलिस टीम

व0उ0नि0 अभिनव शर्मा कोतवाली रूडकी
हेकानि0 321 प्रवीण कोतवाली रूडकी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share