हरीद्वार
संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कलियर पुलिस द्वारा दिनांक 28.03.2023 को ग्राम तेलीवाला से गढ़मीरपुर जाने वाले रास्ते से
01अभियुक्त सलमान पुत्र यूसुफ को चोरी गए हुए 08 मोबाइलों सहित पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त पूर्व में भी थाना पिरान कलियार से मोबाइल चोरी की घटना में जेल जा चुका है व अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
*बरामदगी*
चोरी किए गए विभिन्न कंपनियों के 08 मोबाइल कुल कीमत लगभग ₹80000/-रुपये
*अपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0 सं0- 157/23 धारा 380/411 भादवि
2-मु0अ0 सं0-109/23 धारा 379 411 भादंवि
3.मु0अ0सं0 329/22 धारा 380/411 भादवि
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0प्रदीप राठौर प्रभारी चौकी धनोरी
2.आरक्षी राहुल नेगी
3.आरक्षी दौलत चौहान