नाबालिक वाहन चालकों/मोडिफाइड साइंलेसर पर पुलिस एक्शन जारी
लक्सर हरिद्वार-
आज दिनांक 08-12-2022 को कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस टीम ने नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रही 06 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी व मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने पर 4 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया गया। दोषपूर्ण नम्बरप्लेट होने पर 07 मोटरसाइकिल का नगद चालान किया गया।