ज्वालापुर हरिद्वार
वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से तीन वारंटियों को दबोचा गया।
*नाम पता वारंटी*
1- हिमाशु बर्मा पुत्र आदेश कुमार निवासी मोहल्ला डाट मंडी ज्वालापुर हरिद्वार *वाद स0*-224/23
धारा 138 एन आई एक्ट
2- असलम खान पुत्र मन्सूर खान निवासी मोहल्ला मेहतान ज्वालापुर हरिद्वार *वाद स0*- 886/2023
धारा 138 एन आई एक्ट
3- अनिल कुमार पुत्र बाल सिंह निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार *वाद स0*-19/21
धारा 125 सीआरपीसी
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रांतर्गत लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त *अमित कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी मोहल्ला कड़च्छ निकट रविदास मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।