कलियर/ हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक- 18.09.2023 को कलियर पुलिस द्वारा सत्यापन की निम्नलिखित कार्यवाही की गई।

सत्य़पान का क्षेत्र- कलीयर, रईस कॉलोनी, नई बस्ती अफजल सब रोड आदि

सत्यापन की कुल संख्या-96 मजदूर/ किरायादार

सत्यापन के दौरान अनियमित मिलने पर किए गए चालान-16 संयोजन शुल्क ₹4000/-

20 मकान मालिकों किराएदारों के प्रपत्र को 6 माह पुराना हो जाने पर रिन्यूअल कराने हेतु हिदायद दी गई।

सत्यापन के सम्बन्ध मे आम जनमानस को सोशल मीडिया के माध्यम से व डाउडस्पीकर व अन्य माध्यम से प्रचार-प्रचार कर सत्यापन कराये जाने हेतु जागरुक किया जा रहा है। सत्यापन अभियान इसी प्रकार से जारी रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share