रुड़की. हरीद्वार

एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारियों/ फड़ फेरी व मजदूरो के विरुद्ध विशेष सत्यापन अभियान चलाए जाने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन के क्रम में कोतवाली रुड़की क्षेत्र में स्वतंत्र प्रभार, प्रभारी एसएचओ नीहारिका तोमर (आई0पी0एस0) के दिशा निर्देशन में अलग–अलग टीम बनाकर विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान निम्न कार्यवाही की गयी ——-
1- सत्यापन का क्षेत्र – *टोडा कल्याणपुर रुड़की*
2- सत्यापन– 05 मजदूरो के सत्यापन किया गया
3- 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान- 03 चालान ₹1500

Verification के दौरान 04 संदिग्ध लोगों की अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया।
*हिरासत में लिए गए संदिग्धों का विवरण-*
1- राकेश सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी तिलकपुर बदायू उत्तर प्रदेश
2- नन्हे पुत्र बेते लाल निवासी नौसाना बदायूं उत्तर प्रदेश हाल- टोडा कल्याणपुर रुड़की
3- बब्लेश पुत्र सेवाराम निवासी धललिया पोस्ट जिंदपुरा तिलहर शाहजहांपुर हाल -टोडा कल्याणपुर रुड़की
4- लालाराम पुत्र चंद्रपाल निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश हाल टोडा कल्याणपुर रुड़की

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share