गंगनहर हरिद्वार
दिनांक 16.11.24 को वादिया निवासी रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात आरोपी द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भागकर ले जाने संबंध में लाकर दाखिल की, दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.11.24 को रवाना शुदा देखरेख क्षेत्र, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन, तफ्तीश मुल्जिमान बनाम अज्ञात में थाना क्षेत्र रवाना थे।
उक्त क्रम में पुलिस टीम को सूचना मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को रामपुर चुंगी बस स्टॉप से पकड़ा गया , व अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया।
*नाम पता आरोपी-*
1-सूरज पुत्र सतीश निवासी रामपुर रविदास मंदिर के पास रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ।
*पुलिस टीम*
१- अपर उप निरीक्षक धनपालसिंह
२- हेड कांस्टेबल 331 संदीप यादव
४- महिला कांस्टेबल 115 पूजा रावत।