पथरी*

हरिद्वार

बीते रोज संपन्न हुई अपराध गोष्ठी में तल्ख़ लहजे के साथ कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश का असर धरातल पर दिख रहा है।

निर्देश पर एक्टिव हुई गौवंश संरक्षण स्कवाड हरिद्वार व थाना पथरी की संयुक्त टीम ने दिनांक 26.12.2025 की रात चैकिंग/दबिश के दौरान ग्राम बोड़ाहेड़ी में स्थित अतीक की लाइसेंसी मीट की दुकान से करीब 150 किलो गौमांस व गौकशी उपकरणों के साथ गोकशी में संलिप्त 06 आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया।

मीट की दुकान की आड़ में चल रहे गोरखधंधे में पकड़े गए सभी आरोपित के खिलाफ थाना पथरी पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए आरोपियों को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*पंजीकृत अभियोग -*
1-मु0अ0सं0-671/25 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम

*बरामदगी**
1-मौके से करीब 150 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद

*गिरफ्तार आरोपित-*
1- अतीक पुत्र जमील
2- अब्दुल्ला पुत्र महबूब
3- मुजम्मिल पुत्र अब्दुल हमीद
4- शाकिब पुत्र शकील
5- रहमान पुत्र ताहिर
6- तमरेज पुत्र जमील
समस्त निवासी ग्राम जौरासी, रूडकी हरिद्वार

*गौवंश संरक्षण स्कवाड-*
1- उ0नि0 शरद सिह
2- हे0कानि0 सुनील सैनी
3- कांस0 राजेंद्र
4- कांस0 पूरन दानू
5- कांस0 प्रवीण कुमार
6- कांस0 बृजकिशोर
7- म0कांस0 लखमीरी

*पुलिस टीम थाना पथरी-*
1- उ0नि0 अजय कुमार
2- अ0उ0नि0 मुकेश राणा
3- कांस0 नारायण सिंह
4- कांस0 राकेश नेगी
5- कांस0 महेश बाबू
6- कांस0 जीतेन्द्र पुंडीर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share