लक्सर हरिद्वार

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के दृष्टीगत लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से पुलिस टीमें गठित कर संघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है, जिस क्रम में दिनांक 11.04.2025 को 02 व्यक्ति रमन व अंकित को लक्सर क्षेत्र से अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।

आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*नाम पता आरोपी-*
1-रमन कुमार पुत्र जगपाल निवासी लाहक कला थाना मण्डावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी- दयाल एन्क्लेव जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
2-अंकित कुमार पुत्र राकेश निवासी- मौहल्ला प्रेमपुरी थाना कोतवाली मु0नगर जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल निवासी C/o अमित दयाल एन्क्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल जनपद हरिद्वार।

*विवरण बरामदगी-*
1- 4.37 ग्राम अवैध स्मैक आरोपी रमन से
2- 4.65 ग्राम अवैध स्मैक आरोपी अंकित से

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 बिरेन्द्र सिहं नेगी
2-उ0नि0 कमल कांत रतूड़ी
3.कांनि0 अनुप पोखरियाल
4-कांनि0 महेन्द्र सिंह
5-कांनि0 हिमांशु चौधरी
6-कांनि0 अनिल वर्मा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share