रानीपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा विष्णुलोक कालोनी को जाने वाले रास्ते से अभियुक्त पप्पू चौहान पुत्र शिवजी चौहान निवासी म0न0 869 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार को स्कूटी से शराब तस्करी करते हुए 144 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू चौहान उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 251/24 धारा 60 आब0 अधि0 के अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
पप्पू चौहान पुत्र शिवजी चौहान निवासी म0न0 869 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार
*बरामदगी-*
1- 144 पव्वे देशी शराब
2- तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी
*पुलिस टीम-*
1- कानि0 221 अमित चौधरी
2- हो0गा0 मोन्टी