1. हरिद्वार

दिनांक 09-11-2022 को शिवलोक कालोनी हरिद्वार निवासी दीपक पुत्र श्यामलाल की मोटर साईकिल (R-15) न0 UK-14A-1014 व मोबाईल ओप्पो F-19 चोरी होने सम्बन्धित प्रकरण में दर्ज मुकदमें का कोतवाली रानीपुर पुलिस ने खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।

चोरी की घटना के अनावरण हेतु एसएसपी महोदय हरिद्वार द्वारा दिए गए स्पष्ट एवं कड़े दिशानिर्देशों के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दिनांक 10-11-2022 को ठोस सुरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्त मोहित पुत्र श्यामलाल निवासी नियर होली चौक कनखल व सौरभ वर्मा उर्फ मोनू पुत्र ब्रिजेश वर्मा निवासी नियर होली चौक कनखल को चोरी की गयी मोटरसाइकिल व मोबाईल फोन के साथ पकड़ा गया।

*बरामदगी माल* –
01- मोटर साईकिल (R-15) न0 UK-14A-1014
02 – मोबाईल ओप्पो F-19

*पुलिस टीम* –
01- SHO रानीपुर रमेश तनवार
02- SI इन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी सुमन नगर)
03- कानि0 संजय तोमर
04- कानि0 महेन्द्र तोमर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share