हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली पिरान कलियर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधों मे लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये वर्ष 2022 से वर्ष 2024 तक नकबजनी, वाहन चोरी स्मैक तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त एवं सक्रिय 01 अपराधी को चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर जिला बदर हेतु जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी जिसे जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार आज दि0 9.04.2025 को जनपद हरिद्वार की सीमा बार्डर मण्डावर से जिला बदर किया गया।
*जिला बदर सक्रिय अपराधी-*
साकिब पुत्रसाबिर नि0 वार्ड न0-9 मुकर्बपुर थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र-30 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- रविन्द्र कुमार (थानाध्यक्ष) थाना पिरान कलियर हरिद्वार
2- अ0उ0नि0 राम अवतार थाना पिरान कलियर हरिद्वार
3-का0 595 जितेन्द्र सिंह थाना पिरान कलियर हरिद्वार