रानीपुर हरिद्वार

*Case No 01-*
दिनांक 30.12.2025 को पीठ बाजार सेक्टर-1 से अज्ञात चोर द्वारा वादी विनोद कुमार पुत्र घसीटा राम नि0 गुरुकुल कांगडी थाना कनखल हरिद्वार का ई-रिक्शा चोरी कर ले जाने की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 02.01.2026 को मु0अ0सं0 05/26 धारा 303(2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया ।

*Case No 02-*
दिनांक 02.01.2026 को पुनः सेक्टर-1 पीठ बाजार से वादी सुभाष सिंह पुत्र भूप सिंह नि0 258 ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार का ई- रिक्शा को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर में दिनांक 03.01.2026 को मु0अ0सं0 07/26 धारा 303(2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।

उक्त दोनो अभियोगो के अनावरण व अज्ञात चोरो की तलाश हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर रानीपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये विभिन्न सुराग जुटाकर अज्ञात चोरो एवं चोरी किये गये ई- रिक्शाओ की ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनांक 04.01.2026 को दौराने चैकिंग सैक्टर 04 लिपटिस के बाग के पास से एक संदिग्ध को दबोचकर उसके कब्जे से मु0अ0सं0 07/26 से सम्बन्धित ई- रिक्शा बरामद की गयी।

पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया कि वह ई0रिक्शा चलाता है लेकिन आजकल ई0रिक्शे से कमाई नहीं होने पर अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए उसने रिक्शा चोरी की थी। संदिग्ध की निशानदेही पर सैक्टर 05 बी0 में एक खण्डहर मकान के पीछे से छिपाकर रखी गई मु0अ0सं0 05/26 से सम्बन्धित ई-रिक्शा को भी बरामद किया गया। मुकदमे में सुसंगत धाराओ की बढोत्तरी कर आरोपी को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

*विवरण आरोपित-*
अंकित पुत्र हरिराज निवासी ग्राम गनौरा थाना कोतवाली जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी त्यागी वाली गली भभूतावाला बाग शिवलोक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

*बरामदगी-*
1- एक वाहन ई-रिक्शा नं0 UK 08 ER 1007
2- वाहन ई- रिक्शा नं0 UK 08 ER 4493

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
3. हे0कान्स0 विमल नेगी
4. कानि0 दीप गौड
5. का0 विरेन्द्र जोशी
6. का0 प्रेम सिंह

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share