भगवानपुर हरिद्वार
*माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार थाना भगवानपुर ने 01 वारंटी को धर दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की शतप्रतिशत तामील हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के क्रम में भगवानपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर विगत काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी फुरकान को दिनांक 22-12-2024 को मुखबिर की सूचना पर मसकन से हिरासत में लिया।
वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता वारंटी-*
1. फुरकान पुत्र अल्लारक्खा निवासी ग्राम छापुर शेर अफगानपुर थाना भगवानपुर
*वाद संख्या-*792/24
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 प्रमोद सेमवाल
2-हो0गा0 सुबोध कुमार